पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव को लेकर बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम की संयुक्त अध्यक्षता में सभी कोषांग के नोडल एवं सेक्टर पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक आयोजित की गई। बैठक में 19 कोषांग के नोडल पदाधिकारी शामिल हुए। उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक में सभी बूथों पर एक एमएफ सुनिश्चित करने, संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि एमएलसी से संबंधित दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने वालों की सूची बनाकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजें। अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र को 36 से...