भागलपुर, नवम्बर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुल्तानगंज पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सुल्तानगंज में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए रविवार की सुबह जल मार्ग से एसटीएफ डीएसपी के नेतृत्व में दियारा क्षेत्रों में सघन छापेमारी की। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार यह अभियान चलाया गया। कुछ संदिग्धों को उठाकर थाना लाया गया। सत्यापन करने के बाद उचित पहचान एवं आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें थाना से छोड़ दिया गया। यह अभियान सुबह तीन बजे से लेकर आठ बजे तक चला। कई संदिग्ध स्थलों की तलाशी ली गई। विदित हो कि दियारा क्षेत्र हमेशा से अपराधियों के छिपने और अवैध गतिविधियो...