सहरसा, नवम्बर 4 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के 13 लाइसेंसी हथियार धारकों ने अपने हथियार थाना में जमा कर दिए हैं।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सभी लाइसेंसी हथियार धारकों को अपने - अपने हथियार थाना में जमा करने का आदेश दिया गया था। उन्होंने बताया कि जमा किए गए सभी हथियारों को विधिवत रजिस्टर में अंकित कर सुरक्षित रखा गया है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिन लाइसेंसी धारकों ने अब तक अपने हथियार नहीं जमा किए हैं, उन्हें शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव अवधि में प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित...