मधेपुरा, नवम्बर 1 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि।बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासनिक ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत आने वाले छह थाना क्षेत्रों के करीब सात हजार से अधिक लोगों पर धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है। अनुमंडल के विभिन्न थानों के माध्यम से एसडीएम कोर्ट से धारा 126 और 135 बीएनएसएस के तहत अब तक 7055 को नोटिस जारी किया गया है। मामले में 126 और 135 बीएनएसएस के तहत 5663 लोगों ने बंध पत्र दाखिल किया है। जबकि 1392 को नोटिस तामिला कराने की कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम पंकज घोष ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया कि थाना ...