औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद के निर्देशानुसार मतदानकर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर नियुक्त सभी कर्मियों को निर्वाचन संबंधी दायित्वों प्रक्रियाओं तथा आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है। छह प्रशिक्षण स्थलों पर अगले तीन दिनों में 27354 चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्य को संपन्न कराने के लिए 330 जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक लगाए गए हैं। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए। मतदान कर्मियों से मतदान एवं ईवीएम से संबंध में प्रश्न भी पूछे गए और मतदान के बेहतर संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रश...