औरंगाबाद, अक्टूबर 30 -- विधानसभा चुनाव को लेकर शराब तस्करी के खिलाफ औरंगाबाद जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया। कुल छह लोगों को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 48 लोगों को शराब का सेवन करने के मामले में पकड़ा गया। 1112 लीटर अवैध देशी शराब और 0.915 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। 12300 किलो जावा महुआ बरामद करते हुए एक कार और एक बाइक को जब्त किया गया। सदर प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र में शंकरपुर चेक पोस्ट पर एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बारुण थाना क्षेत्र में बारूण-दाउदनगर रोड पर दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए विदेशी शराब के साथ एक कार को जब्त कर लिया गया। विभिन्न क्षेत्रों में शराब का सेवन करने के मामले में कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत अवैध शराब के खिलाफ भी कार्रव...