जहानाबाद, सितम्बर 7 -- देशी एवं विदेशी शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी पर दिया विशेष बल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव पूर्व किये जाने वाले विभिन्न प्रिवेटिव एक्शन की समीक्षा की गई। मद्यनिषेध के अंतर्गत देशी एवं विदेशी शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी पर विशेष बल देते हुए जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। साथ ही जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सभी चेक पोस्टों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने एएमएफ सेल के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्...