हरिद्वार, अप्रैल 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। जाट महासभा पंचपुरी के चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक 27 अप्रैल को त्रिमूर्ति नगर सुभाष नगर में आयोजित होगी। निवर्तमान अध्यक्ष ने बताया कि बैठक उपनिबंधक फर्म सोसायटी के 27-3-2025 के पत्रांक में दिए गए निर्णय का अनुपालन में निवर्तमान अध्यक्ष और सचिव (महामंत्री) को दिए अधिकार के अधीन बुलाई गई है। जिसमें उपनिबंधक फर्म सोसायटी के निर्णय से अवगत कराना, चुनाव में लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, चुनाव की तारीख, चुनाव अधिकारी की नियुक्ति, चुनाव एजेंडा आदि सम्मलित रहेंगे। बैठक में जाट महासभा पंचपुरी हरिद्वार के समस्त संरक्षक मंडल पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों, एवं समस्त सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...