मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों के आपात इलाज के लिए विशेष आदेश जारी किये हैं। आयोग ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने, सभी मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, सदर अस्पताल व पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। इसके आलोक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया है। विभाग के सचिव ने सूबे के मेडिकल कॉलेज के अधीक्षकों, सिविल सर्जन, आईजीएमएस, एम्स पटना, जयप्रकाशन नारायण सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अलावा सभी पीएचसी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों को आपात चिकित्सा व्यवस्था नि:शुल्क मुहैया कराना है। इसके लिए सभी ...