बांका, अक्टूबर 15 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत बांका जिले में मतदान दलों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्य दिनांक 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित है। इस क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा अभ्यास मध्य विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय तथा पीटीजे महिला कॉलेज, बांका सहित सभी प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण कोषांग द्वारा बताया गया कि 13 एवं 14 अक्टूबर को द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का तथा 15 अक्टूबर को तृतीय मतदान पदाधिकारी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रिजाइडिंग ऑफिसर (PO) एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी (P-1) को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग के तहत 100-100 मत डालवाकर EVM एवं VVPAT के प्रयोग की तकनीकी एवं...