घाटशिला, नवम्बर 11 -- घाटशिला, संवाददाता। मंगलवार को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर घाटशिला थाना क्षेत्र में लगने वाली बंगाल सीमा को सील कर दिया गया है। दूसरी ओर इसको लेकर विभिन्न स्थानों पर लगाये गये चेकनाका पर सोमवार को सघन वाहन चेंकिग अभियान चलाया गया। इस क्रम में काशिदा हुलू्ंग रोड से चेंगजोड़ा के समीप बने चेकनाका में सोमवार की सुबह से वहां से गुजरने वाले हर वाहन को ड्यूटी में तैनात अधिकारी द्वारा रोक रोक पर सघन जांच किया जा रहा था, साथ ही कहा से कहां जा रहे है, इसकी भी जानकारी ली जा रही थी। क्योंकि मतदान होने तक घाटशिला में विधान सभा के बाहर के लोगों के बिना परमिशन के प्रवेश निषेद है। हालांकि जांच के दौरान किसी प्रकार की ऐसी कोई सामग्री नही बरामद किया गया जो चुनाव को प्रभावित करें। दूसरी ओर चुनाव को लेकर झारखंड बंगाल सीमा पर सुरक्...