मुंगेर, अक्टूबर 10 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर हुए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने नगर के सितुहार कच्ची मोड़ पर एक स्थायी वाहन जांच पोस्ट स्थापित किया है। यह कदम चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाने और किसी भी अवैध गतिविधि पर लगाम लगाने के उद्देश्य से किया गया है। हवेली खड़गपुर पुलिस और प्रशासन की टीम कच्ची मोड़ पर 24 घंटे निगरानी रख रही है। जांच के दौरान, सभी तरह के कार, बाइक, ऑटो और मालवाहक ट्रको को रोक कर उसकी गहन तलाशी ली जा रही है। जांच पोस्ट पर तैनात पुलिस बल और अर्धसैनिक बल प्रत्येक वाहन के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और संदिग्ध पाए जाने पर विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पदाधिकारी ने बताया कि यह वाहन जांच के लिए बनाया पोस्ट क्षेत्र की संवेदनशीलता को ध्यान म...