पूर्णिया, नवम्बर 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने 11 नवम्बर मतदान को लेकर एम्बुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती कर दी है। सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि चुनाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी वाले स्थलों पर एम्बुलेंस और मेडिकल टीम की सुविधा सुनिश्चित कर दी है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण स्थल पूर्णिया कॉलेज और जिला स्कूल स्थल पर एम्बुलेंस की सुविधा तैनात कर दी गई है। यहां सिर्फ एम्बुलेंस की सुविधा हीं नहीं बल्कि दोनों स्थलों पर मेडिकल टीम लगाई गई है। यह मेडिकल टीम चुनाव के दिन 11 नवम्बर को सुबह 7 बजे से कार्य समाप्ति तक फंग्श्नल रहेगी। उन्होंने बताया कि यहीं नहीं बल्कि मेडिकल कॉलेज परिसर में जरूरी स्वास्थ्य सेवा को लेकर एक कंट्रोल रूम में बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम दो शिफ्ट...