औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से सोमवार को अर्द्धसैनिक बलों ने नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि चुनाव को लेकर नवीनगर में अर्द्धसैनिक बलों की एक कंपनी तैनात की गई है। बल के जवानों ने नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अवांछनीय तत्वों और अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल और पुलिस जवानों की तैनाती की गई है ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प...