कटिहार, अक्टूबर 8 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। बंगाल और झारखंड से जिले की लगती सीमा पर खास तौर पर सख्ती और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी चेक पोस्ट पर सीएपीएफ की तैनाती की गई है। साथ जवानों द्वारा थानावार फ्लैग मार्च कर संवेदनशील स्थानों का एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। बंगाल और बिहार से लगती सीमा पर 23 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट बनाया गया है। वहीं अंतरजिला चेक पोस्ट की संख्या 14 है। मनिहारी के गंगा घाट पर चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही 23 एफसीटी का गठन भी किया गया है। रोशना, बलरामपुर व मनिहारी में बनाए गए अंतराज्यीय चेक पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही किसी भी व्यक्ति को अपने साथ 50 हजार से ...