जहानाबाद, अप्रैल 18 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता।गया क्षेत्र में लोकसभा का चुनाव 19 अप्रैल को है। जहानाबाद जिले का दक्षिणी सीमा गया जिला से मिला हुआ है। चुनाव को लेकर और सामाजिक तत्वों पर नजर रखा जाए इसे देखते हुए प्रशासन सतर्क है। गया और जहानाबाद को जोड़ने वाली सड़कों पर निगरानी रखी जा रही है। एनएच 83 समेत और सड़कों पर गस्त बढ़ा दी गई है। गया जिला के द्वारा भी नजर रखी जा रही है। गया प्रशासन के द्वारा धरनई के निकट सीमा पर चेक पोस्ट लगाया गया है। जहानाबाद से जाने वाली वाहनों पर नजर रखी जा रही है एवं सघन तलाशी ली जा रही है। इसी तरह की निगरानी पाई बिगहा और बिशुनगंज क्षेत्र में सुल्तानपुर पुल के निकट भी रखी जा रही है। घरनई थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम से चेक पोस्ट लगाया जाएगा। जांच के बाद ही वाहनों को आने जाने की इजाजत दी जा...