छपरा, अक्टूबर 11 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मढ़ौरा में पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान आरंभ कर दिया गया है। पुलिस की टीम मढ़ौरा के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की सघन जांच कर रही है और इस दौरान वहां से शराब सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं के लाने ले जाने पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस दौरान शनिवार को मढ़ौरा गढ़देवी चौक , धेनुकी चौक, शिवगंज चौक सहित कई स्थानों पर सहन वाहन जांच चलाया गया और दोपहिया व चार पहिया वाहनों के साथ-साथ यात्री बसों की भी जांच की गई। इसुआपुर: अद्र्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए विद्यालयों का किया गया निरीक्षण इसुआपुर, एक संवाददाता। आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अद्र्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए प्रखंड में चार चिन्हित विद्यालयों का निरीक्षण इसुआपुर के बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सत्यम सिंह न...