रांची, सितम्बर 14 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर निशाना साधा है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को पार्टी के कैंप कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 29 महीनों (करीब 870 दिन) से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा था। इस दौरान 960 लोगों की मौत हुई, हजारों घर जल गए और कुकी-मैतेई समुदायों के बीच टकराव से कई जिंदगियां तबाह हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की साम्प्रदायिक मानसिकता के कारण मणिपुर में दो आदिवासी समुदायों के बीच लंबा संघर्ष हुआ। लेकिन, प्रधानमंत्री 44 देशों की यात्रा करने के बाद दिल्ली से इंफाल गए। प्रवक्ता भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री करीब दो साल बाद हिंसाग्रस्त मणिपुर पहुंचे, जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग ...