अररिया, अक्टूबर 14 -- अररिया,निज संवाददाता विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 को लेकर सोमवर को द्वितीय चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में शुरू है। जिले के छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए द्वितीय चरण में मतदान की तिथि 11 नवम्बर को निर्धारित है। सोमवार को निर्वाचन पदाधिकारी -सह- डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी परमान सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक में डीएम ने सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो ...