मधुबनी, नवम्बर 1 -- जयनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान हाई अलर्ट पर है। 48 वी बटालियन के जवानो द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी कड़ी करते हुये सघन पेट्रोलिंग कर रहे है। तथा इन दिनों सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थायी 10 चेक पोस्ट पर चुनाव आयोग के कैमरा लगे हैं। जिस पर पटना से मॉनिटरिंग की जा रही है। कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया की चुनाव को लेकर 72 घंटा बॉर्डर सील रहेगा। खुली बॉर्डर पर दोनों देश के नागरिकों को परिचय पत्र एवं एंट्री कर जांच करके आने जाने दिया जा रहा है। । सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने को लेकर उद्देश्य से नेपाल से आने वाले संदिग्ध लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सभी बॉर्डर पर महिला जवानों की नियुक्ति की गई है।जो महिला नागरिकों की गहन जांच कर आने-जाने दिया जा ...