फरीदाबाद, मार्च 9 -- पलवल। रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार से हमारी पहली मांग है कि चुनाव के समय जनता से किए वादों को पूरा करे। हरियाणा में मजबूत विपक्ष है और सरकार की कार्यशैली पर हमारी पैनी निगाह रहेगी। उन्होंने भाजपा की लगभग छह माह की सरकार को पूरी तरह से फेल करार देते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा ने लोक कल्याण के लिए नहीं, बल्कि जनता को धोखा देने के लिए ही प्रदेश में सरकार बनाई है। वे रविवार को पृथला के लोटस गार्डन में विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया द्वारा आयोजित धन्यवाद रैली में लोगों को संबोधित कर रहे थे। लोकसभा चुनाव और विधान सभा चुनाव में हरियाणावासियों ने कांग्रेस पार्टी का भरपूर साथ व आशीर्वाद दिया। हरियाणा की जनता ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस को भाजपा के बराबर मत प्रतिशत देकर मजबूत विपक्ष की जिम्मेदार...