नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- Bihar Chunav 2025: 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी इन दिनों काफी नाराज हैं। कुछ महीने पहले जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके गया स्थित घर पहुंचे थे, तो पूरे इलाके में चर्चा फैल गई थी कि बाराचट्टी सीट से मांझी को कांग्रेस का टिकट मिलेगा। लेकिन अब जब बिहार में चुनावी बिगुल बजा तो कांग्रेस खेमे से उनका नाम लिस्ट में नहीं आया। इस बार महागठबंधन की ओर से राजद ने बाराचट्टी सीट पर तनुश्री मांझी को टिकट दिया है। एबीपी न्यूज की मानें तो टिकट न मिलने पर भागीरथ मांझी का परिवार काफी नाराज है। भागीरथ मांझी के दामाद मिथुन मांझी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "हर बार चुनाव आते ही राजनीतिक दलों को महादलितों की याद आ जाती है।"टिकट के लिए डाल दिया था दिल्ली में डेरा एनडीटीवी की खबर की मानें तो टिकट पाने के लिए भाग...