छपरा, अक्टूबर 9 -- छपरा, हमारे संवाददाता।चुनाव के वक्त जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ा पहरा रखने का गुरवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक अहम क्राइम की बैठक में एसएसपी ने सभी थानों को निर्देश दिया। बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. कुमार आशीष ने की। इस अवसर पर ग्रामीण एसपी संजय कुमार, एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह, सभी डीएसपी, थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक और विध्वंसकारी गतिविधियों को हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों और शरारती तत्वों की पहचान...