बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त सभी सेक्टर अधिकारी का प्रशिक्षण मंगलवार को बीपी स्कूल व एमआरजेडी कॉलेज में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण 14 अक्टूबर तक चलेगा। साथ ही, प्रथम प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी, मतदान दल -1 एवं सेक्टर अधिकारी के साथ मॉक ड्रिल का भी आयोजन भी किया गया। डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 की सफल एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न स्तरों पर तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार यह प्रशिक्षण चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा- निर्देशों एवं नवीनतम संशोधनों से अवगत कराया जा रहा ...