खगडि़या, अक्टूबर 9 -- खगड़िया । नगर संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषंागों का पूर्व में ही गठन किया जा चुका है। यह सभी कोषांग चुनाव के अधिसूचना जारी होने के बाद से पूरी तरह से क्रियाशील हो चुकी है। बताया जा रहा है कि विभिन्न कोषांगों में कार्यरत कर्मियों ने कोषांग गठन होने के बाद ही अपना योगदान कर दिया था लेकिन अब लगातार उनलोगों द्वारा अपने अपने कार्यों को निष्पादित किया जा रहा है। इधर कोषांग के कर्मियों ने बताया कि उनलोगों को जो जिम्मेवारी मिली है। उसे बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...