गया, अक्टूबर 10 -- गया जी के सभी 10 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को चुनाव होगा। परिवहन विभाग ने चुनाव के लिए उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों का किराया निर्धारित कर सूची जारी कर दी है। अलग-अलग वाहनों के लिए प्रतिदिन का अलग-अलग किराया निर्धारित किया गया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि 50 से अधिक सीट क्षमता वाली बस के लिए रोजाना 35 सौ रुपये किराया निर्धारित किया गया है। 40 से 49 सीट क्षमता वाली बस के लिए 32 सौ और 23 से 39 सीटर मिनी बस के लिए 25 सौ रुपये प्रतिदिन का किराया निर्धारित तय है। मैक्सी सीटी राइड-विंगर-टेंपो ट्रैवलर व समकक्षीय 14 से 22 सीटर वाहन को दो हजार रुपये, छोटी कार (सामान्य) को एक हजार, छोटी कार (वातानुकूलित) को 11 सौ रुपये किराया दिया जाएगा। ट्रेकर, जीप, कमांडर, जिप्सी व समकक्षीय वाहन को एक हजार रुपये, बोलेरो, सुमो मार्शल (सामा...