भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां जोरों पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चैधरी के निर्देश पर सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए ईवीएम कमिशनिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जो कि 5 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं सामान्य प्रेक्षक की निगरानी में तथा कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम कमिशनिंग का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों को भी उपस्थित रहकर संतुष्ट हो रहे हैं। गौरतलब है कि भागलपुर जिला अन्तर्गत सभी...