छपरा, सितम्बर 19 -- अनछुए पहलुओं के बारे में मास्टर ट्रेनरों को दी अहम जानकारी मास्टर ट्रेनरों का सुपर ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित न्यूमेरिक 10 विधानसभा क्षेत्र हैं सारण में छपरा, नगर प्रतिनिधि। त्रुटि रहित व पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन का लक्ष्य है। इसका पूरा दारोमदार मास्टर ट्रेनर पर है। यह बातें शहर के जिला स्कूल में मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को सुपर मास्टर ट्रेनरों ने कही। प्रशिक्षण में वार्तालाप विधि अपनाते हुए कहा कि मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रतिनियुक्ति के साथ ही आप सभी सीधे चुनाव आयोग के अधीन आ गए हैं। चुनाव की सफलता का आधार कर्मियों का प्रशिक्षण है। प्रशिक्षण जितना अच्छा और सटीक होगा, चुनाव उतना ही सरस, सफल, स्वच्छ, पारदर्शी व त्रुटि रहित होगा। सभी मास्टर ट्रेनर कर्मियों को सिखाने का कार्य कर...