पूर्णिया, अगस्त 19 -- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर सभी कोषांगों का गठन एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था के साथ-साथ नियंत्रण कक्ष की स्थापना करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में प्राथमिकता के आधार पर ऐसे निर्वाचक जिनका नाम वर्ष 2025 (प्रारूप प्रकाशन के पूर्व) की निर्वाचक सूची में शामिल है, परंतु एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में नाम शामिल नहीं है, वैसे सभी निर्वाचकों की सूची संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर कारण सहित क्रमशः मृत, स्थाई रूप से स्थाना...