हाजीपुर, मई 14 -- महुआ, एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीएलओ को ट्रेनिंग दिया जा रहा है। यहां प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में उन्हें चुनाव कार्य से संबंधित हर एक-एक बिंदु को बताया जा रहा है। मंगलवार को बूथ लेवल अधिकारियों को हर एक-एक बिंदु को बताया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर विजय कुमार, शिवजी पासवान व अरविंद कुमार के द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुरूप फॉर्म 6, 7 व 8 को भरने की प्रक्रिया की सुगमता पूर्वक जानकारी दी गई। 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर सभी बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार के निर्देशन में चल रहे इस प्रशिक्षण के मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार के अलावा बीएलओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, मो दिलश...