भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को स्वच्छ और सुगम वातावरण में संपन्न कराने के लिए भागलपुर नगर निगम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में नगर प्रबंधक विनय प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक में चुनाव से संबंधित स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं पर निर्णय लिए गए। बैठक में सभी सफाई वार्ड प्रभारी और सफाई जोनल प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बूथों की साफ-सफाई और पुलिस आवासन केंद्रों की स्वच्छता सुनिश्चित करें। टॉयलेट से लेकर पानी तक की व्यवस्था होगी दुरुस्त नगर प्रबंधक ने साफ-सफाई से संबंधित सभी कर्मियों को बेहतर कार्य करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए निर्देशित किया। मुख्य फोकस मतदान केंद्रों की स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओ...