जमशेदपुर, अक्टूबर 19 -- त्योहारों का मौसम और विधानसभा चुनाव दोनों को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं। दीपावली और छठ के दौरान शहर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गई है। इसके तहत संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और पूरे जिले में विशेष पेट्रोलिंग टीम सक्रिय रहेगी। एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि दीपावली और छठ के दौरान भीड़ वाले बाजार, पूजा स्थल, घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। त्योहारों के समय किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए खुफिया शाखा की टीमों को पहले से ही सक्रिय कर दिया गया है। खुफिया शाखा के 44 सदस्य तैनात सूचना एकत्रित करने और निगरानी को मजबूत करने के लिए खुफिया शाख...