कोलकाता, मई 23 -- लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग 25 जून को होने वाली है और फिर आखिरी राउंड का मतदान 1 जून को होगा। इस तरह करीब एक सप्ताह का चुनाव बचा है और उससे पहले कलकत्ता हाई कोर्ट के अहम फैसले की चर्चा तेज है। बुधवार को उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल की 77 मुस्लिम जातियों का ओबीसी दर्जा समाप्त कर दिया। उच्च न्यायालय ने इन मुस्लिम जातियों को ओबीसी दर्जा देने के आधार को अवैध करार देते हुए यह अहम निर्णय दिया। इन 77 जातियों में से 42 को ओबीसी दर्जा 2010 में तत्कालीन वामपंथी सरकार ने दिया था। इसके बाद बाकी जातियों को ममता बनर्जी सरकार के दौर में जोड़ा गया।  अदालत ने अपने फैसले में कहा कि इन समुदायों को ओबीसी कोटे के तहत नियुक्ति मिलने पर तत्काल रोक लगाई जाए। इसके साथ ही एक राहत की खबर भी दी कि जिन लोगों को ओबीसी कोटे के तहत अब जॉब मिली ह...