अल्मोड़ा, जुलाई 17 -- अल्मोड़ा। चुनावी माहौल के बीच कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या पांच दिन तक जिले में रहेंगी। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगी। कैबिनेट मंत्री के इस दौरे को चुनाव से जोड़ा जा रहा है। जिले में इन दिनों पंचायती चुनाव की सरगर्मी तेज है। विशेषकर जिपं सदस्य पद में भाजपा के साथ कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। ऐसे में प्रत्येक प्रत्याशी अपना पलड़ा भारी करने के लिए बड़े नेताओं की जनसभा की उम्मीद लगा रहा है। इन सब के बीच कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर से विधायक रेखा आर्या का जिले में पांच दिन का दौरा तय हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...