शेखपुरा, अगस्त 1 -- जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होने कहा कि आगामी नवंबर (चुनाव बाद) जदयू के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आखिरी रास्ता जन सुराज ही होना है। इसीलिए नीतीश कुमार ने भी अब चुनाव प्रचार के लिए पीला रथ बनवाया है। अब उसी से घूमने लगे हैं। लेकिन जैसे हर पीली चीज सोना नहीं होती वैसे ही पीली टोपी, पीला गमछा पहनने वाला भी जन सुराजी नहीं होता है। जो बिहार के विकास की विचारधारा को मानता है, वो पीला है, वो जनसुराजी है। ये बातें प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को शेखपुरा हाऊस में आयोजित मिलन समारोह के दौरान कहीं। प्रशांत किशोर ने कहा कि अब नीतीश कुमार भी पीले रंग के रथ से घूमेंगे तो लोग यही मानेंगे कि उन्होने भी मान लिया है कि जेडीयू का भविष्य जन सुराज में ही है। पीके ने क...