मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधुबनी,निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद बुधवार की सुबह से जिले का जनजीवन फिर से सामान्य पटरी पर लौट आया। मतदान की व्यस्तता खत्म होते ही लोग अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों में जुट गए। सुबह होते ही शहर में रौनक लौट आई। दुकानों के शटर खुलते ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सब्जी, फल, किराना और कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। मतदान के कारण दो दिनों तक बंद पड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान और बाजार अब पूरी तरह खुल गए हैं। शहर के दफ्तरों, बैंकों, स्कूलों और कॉलेजों में भी सामान्य गतिविधियां शुरू हो गईं। सरकारी कर्मचारी, प्राइवेट स्कूल के शिक्षक और छात्र अपने कार्यस्थलों की ओर जाते दिखे। वहीं, सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ जाने से शहर...