गोपालगंज, नवम्बर 11 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना परिसर में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय प्रकाश राय ने की। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने चुनाव संपन्न होने के बाद आपसी प्रेम, भाईचारा और तालमेल के साथ क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की। बैठक में बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ कुमारी रूपम शर्मा, थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा, बिट्टू सिंह, राजू यादव, ओम प्रकाश राय, भरत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश तिवारी, प्रकाश सिंह, बिरेश सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...