सीवान, नवम्बर 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विधान सभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब जिले की राजनीति में सियासी धारा तेज़ी से बह रही है। जनता दल-यूनाइटेड (एलजेपी), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य सहयोगी दलों की आपसी मशक्कत के बीच मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के गठन की गुत्थी अब बनने की ओर है। साथ ही सीवान के सात विधायक इस महात्वक कदम में अहम कड़ी बन सकते हैं। जिले की आठ में सात सीटें एनडीए के खाते में गई हैं। इनमें दो-तीन पुराने चेहरे गोरेयाकोठी, दरौंदा और महाराजगंज के विधायक शामिल हैं। अब मंत्रिमंडल में स्थान पाने की उम्मीद जता रहे हैं। खासकर सदर विधायक मंगल पांडेय को अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार किसी महत्वपूर्ण विभाग का जिम्मा मिल सकता है। राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का केंद्र यह है कि जिले के इन विध...