गोपालगंज, अक्टूबर 14 -- चौबीस घंटे के अंदर मांगा गया जवाब, प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी डीएम ने कहा चुनावी कार्य में किसी भी स्तर पर नहीं की जाएगी लापरवाही बर्दाश्त पंचदेवरी, एक संवाददाता। विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन शिद्दत से जुटा है। इस बीच चुनाव के लिए प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 129 कर्मियों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने सख्त रुख अपनाया है। संबंधित कर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अनुपस्थित कर्मी कारण बताओ पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दें, अन्यथा उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने चेतावनी दी है ...