पटना, अगस्त 12 -- बिहार सरकार युवाओं के लिए काफी कार्य कर रही है। देश में सबसे ज्यादा बिहार में सरकारी नौकरी दी जा रही है। बिहार सरकार हर क्षेत्र में युवाओं को नौकरी दे रही है। लाइब्रेरियन की बहाली की भी प्रक्रिया चल रही है। चुनाव के पहले इसकी घोषणा कर देनी चाहिए। ये बातें मंगलवार को विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। विधान परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभापति ने कहा कि चुनाव के पहले लाइब्रेरियन की बहाली होनी चाहिए। उनकी समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए। समारोह में लाइब्रेरियन एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह की ओर से लिखित पुस्तक का विमोचन हुआ। समारोह में सभी ने एक सूर में पुस्तकालयाध्यक्ष पात्रता परीक्षा जल्द आयो...