पटना, दिसम्बर 24 -- बिहार में पंचायतों के परिसीमन को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। चुनाव से पूर्व पंचायतों का नए सिरे से परिसीमन कराने की मांग को लेकर पटना में राज्यभर से आए पंचायत प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर आवाज बुलंद की है। बुधवार को पटना के दारोगा प्रसाद राय पथ ट्रस्ट भवन में आयोजित बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ एवं अन्य प्रतिनिधि संगठनों की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से पंचायतों के पुनः परिसीमन का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मांगों पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने की स्थिति में पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि बिहार में वर्ष 2001 में 1991 की जनगणना के आधार पर पंचायतों का परिसीमन किया गया था, जबक...