पटना, नवम्बर 16 -- बिहार में करारी हार के बाद महागठबंधन में शामिल वाम दल सीपीआई माले ने चुनाव से 6 महीने पहले नई योजना लाकर पैसे बांटने पर रोक लगाने के लिए नया कानून बनाने की मांग कर दी। माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार द्वारा लाई गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार, मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं को महागठबंधन की हार की मुख्य वजह बताया। दीपांकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव से एक महीने पहले 30 हजार करोड़ रुपये बांटने की खुली छूट होगी तो फिर विपक्ष क्या करेगा। बिहार से शुरू हुआ यह प्रयोग आगे भी बढ़ेगा। इसके अलावा उन्होंने एसआईआर पर सवाल उठाते हुए इसे भी महागठबंधन की हार की वजह माना। बिहार चुनाव के नतीजों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव से उनकी बातची...