मोतिहारी, अगस्त 29 -- हरसिद्धि ,निज संवाददाता। मानिकपुर चौक के समीप किसान भवन पर गुरुवार को पक्की सड़क शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ,इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता ,दीपक शर्मा ने संयुक्त रूप से 32 पक्की सड़क का शिलान्यास से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुशवाहा तथा मंच का संचालन हरसिद्धि मंडल अध्यक्ष निकेश सिंह ने किया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पासवान ने कहा कि एनडीए की सरकार में हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा गया है। कहीं भी कच्ची सड़क देखने को नहीं मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि धनौती नदी पर चार बड़े पुल की स्वीकृति उनकी अनुशंसा पर मिल चुकी है । हरसिद्धि...