भागलपुर, अक्टूबर 9 -- 24 घंटे निगरानी के लिए पुलिस कार्यालयों में गठित हुई टीम भागलपुर, मुख्य संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप एवं एक्स पर भागलपुर प्रशासन की सोशल मीडिया की टीम की नजर 24 घंटे रहेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक और जातीय विद्वेष फैलाने, किसी व्यक्ति की गरिमा, किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने, तथ्यहीन खबर फैलाकर निर्वाचन कार्य, प्रक्रिया के विरुद्ध अफवाह फैलाने, गलत ढंग से साक्ष्य बनाकर खबर फैलाने आदि पर कार्रवाई होगी। मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि किसी और जगह के विजुअल या पूर्व के विजुअल को आज के संदर्भ में जोड़कर गलत तरीके से फेक न्यूज़ या अफवाह फैलाने, किसी गलत खबर की पुष्टि के लिए गलत ढंग से दस्तावेज सृजित करने पर नजर रखने के लिए सोशल ...