सहरसा, नवम्बर 6 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा न आए, इसके लिए बिजली कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है। विभाग का मुख्य लक्ष्य चुनाव के दिन निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा ई. अमित कुमार ने बताया कि चुनाव के दिन बिजली की आपूर्ति में किसी भी तरह की रुकावट न हो, इसके लिए पहले से ही विशेष कार्ययोजना तैयार की गयी है। चुनाव के दिन किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निबटने के लिए बिजली कंपनी ने कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहां से हर मतदान केंद्र की स्थिति पर नज...