मुंगेर, नवम्बर 8 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गुरुवार को तारापुर विधानसभा अंतर्गत टेटियाबंबर में मतदान के दौरान भंडार गांव स्थित बूथ संख्या 227 पर पुलिस पर किए गये पथराव मामले में 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि पुलिस बल पर चुनाव के दौरान भंडार गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 227 पर नियुक्त पुलिस बल पर पत्थरबाजी मामले में 16 लोगों को नामजद एवं 20- 25 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। जिसमें आठ नामजदों क्रमश: पप्पू यादव, छोटू कुमार, सिंटू कुमार, सन्नी कुमार, धनंजय यादव, रूपेश कुमार, धीरज कुमार, जीवन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बांकी अन्य नामजदों की गिरफ्तारी का प्रयास एवं अज्ञात को चिन्हित किया जा रहा है। -----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...