मुंगेर, दिसम्बर 13 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। बीते 6 नवंबर को प्रथम चरण में हुए तारापुर विधानसभा चुनाव के दौरान टेटियाबंबर प्रखंड के मध्य विद्यालय भंडार स्थित बूथ संख्या 227 पर पुलिस के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक एवं पत्थरबाजी मामले में नामजद नोनाजी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव को टेटिया पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि मध्य विद्यालय भंडार स्थित बूथ संख्या 227 पर पुलिस पर ग्रामीणों ने पत्थराव कर दिया था। इस घटना के बाद पुलिस 16 लोगों नामजद अभियुक्त बनाया था और 20 - 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की थी। टेटिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अन्य की तलाश जारी थी। इसी मामले में शुक्रवार की संध्या नोनाजी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह मामले के नामजद आरोपी सुरेंद्र याद...