भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया के क्रम में दर्जनों शिक्षकों को निलंबित किया गया है, उन शिक्षकों का निलम्बन समाप्त कर विद्यालय भेजने का आदेश निर्गत किया जाए। संघ के अध्यक्ष राणा कुमार झा व प्रधान सचिव मुकेश आनंद ने कहा कि जांच के नाम पर निलंबन समाप्त नहीं किया जाना खेद का विषय है। शिक्षक परेशान और प्रताड़ित हो रहे हैं, बल्कि पठन-पाठन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इधर, अनुमंडल पदाधिकारी भागलपुर सदर द्वारा बीएलओ के वेतन व मानदेय कटौती के आदेश को निरस्त किये जाने पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...