पटना, अप्रैल 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चैट जीपीटी और भ्रामक सूचनाओं पर अधिकारी नजर रखेंगे। खासकर, चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम को लेकर दी जाने वाली भ्रामक सूचनाओं पर तुरंत स्थिति को स्पष्ट करेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के दौरान सोशल मीडिया और अन्य मीडिया के माध्यम से दी जाने वाली भ्रामक सूचनाओं से निबटने के लिए पहले से ही सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है। दूसरे राज्यों में पूर्व में हुए चुनाव के दौरान गलत खबरों को लेकर उत्पन्न हुई परिस्थितियों की जानकारी लेने को कहा गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को बिहार सहित सभी राज्यों के मीडिया और सोशल मीडिया के नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारियों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार...