भभुआ, अक्टूबर 17 -- स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैमूर जिले के सभी 1484 मतदान केंद्रों पर 10 प्रकार की आवश्यक दवाएं कराई जाएगी उपलब्ध एंबुलेंस संग हर टीम में डाक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी किए गए हैं शामिल सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा दुरूस्त रखने का निर्देश (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के दौरान चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टीम गठित की गई है। प्रत्येक मेडिकल टीम में एंबुलेंस संग डाक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी को शामिल किया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि चुनाव के दिन जिले के सदर अस्पताल सहित कैमूर जिले के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा दुरूस्त रखने का निर्देश दिया हैं। जिला निवार्ची पदाधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. चंडेश्वरी रजक द्वारा जिले के चा...